बिग बी ने आराध्या, ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ रिकॉर्ड किया गाना

मुंबई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने रिकॉडिर्ंग सेशन से एक तस्वीर को ट्वीट किया, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग नजर आए।

इनमें से साझा की गई एक तस्वीर में वह अपनी पोती आराध्या के साथ पोज देते नजर आए, तो वहीं दूसरी तस्वीर में आराध्या के माता-पिता यानि कि ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बेटी की रिकॉडिर्ंग को लेकर काफी खुश और रोमांचक दिखाई पड़ रहे हैं।

तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने आकर म्यूजिक बनाते हैं।

परिवार के साथ रिकॉडिर्ंग रूम में साझा की गई तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, और जश्न की शुरुआत होती है, लेकिन किस बात के लिए..यह बस एक अगला दिन है, अगला साल है..कौन सी बड़ी बात है। बेहतर हो कि परिवार के साथ म्यूजिक बनाया जाए।

हालांकि इसके अलावा, अमिताभ ने अपनी इस नई परियोजना के बारे में और कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

–आईएएनएस

एएसएन-जेएनएस

Exit mobile version