दिशा पटानी बिकिनी पहन एक्वामैन बनीं

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को अपनी फैंटेसी के बारे में बताया।

अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह पीले रंग की बिकिनी पहने सर्फबोर्ड पर एक डंडी पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, एक्वामैन फील्स।

दिशानी अगली बार सलमान खान और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म राधे में दिखाई देंगी। यह फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है।

दिशा केटीना में भी काम कर रही हैं, जिसका निर्माण एकता कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं। अफवाहें हैं कि यह फिल्म एकता के जीवन पर आधारित है। दिशा को मलंग 2 में भी देखा जाएगा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version