रकुल प्रीत सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। अभिनेत्री अच्छे स्वास्थ्य और सकारात्मकता के साथ 2021 शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।

रकुल प्रीत ने एक बयान ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं कोविड-19 से निगेटिव आई हूं। मैं बिलकुल अच्छा महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद। सकारात्मकता और अच्छी सेहत के साथ 2021 की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकती। आप भी जिम्मेदार बनें, मास्क पहनें और सभी जरूरी उपाय अपनाएं।

दिसंबर 22 को अभिनेत्री कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी।

उन्होंने लिखा, मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और अब आराम करूंगी, ताकि शूट पर वापस लौट सकूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि अपनी जांच करवाएं। धन्यवाद और कृपया सुरक्षित रहें।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version