शकुंतला देवी निर्माता अनु मेनन मडर मिस्ट्री बनाने को तैयार

मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। फिल्म शकुंतला देवी देवी के निर्देशक अनु मेनन एक मडर मिस्ट्री को बनाने के लिए तैयार हैं। फिल्म वर्तमान में स्क्रिप्ट के अंतिम चरण में है और प्रमुख फोटोग्राफी अगले साल अप्रैल या मई के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

कलाकारों का खुलासा होना अभी बाकी है।

मेनन ने कहा, फिल्म एक तूफानी रात पर आधारित है। फिल्म एक क्लासिक मर्डर मिस्ट्री के ट्रॉप्स का उपयोग एक प्रासंगिक, समकालीन और रोमांचक कहानी बताने के लिए करती है। यह फिल्म एक शक्तिशाली विषय के साथ रोमांचक है।

उन्होंने फिल्म के लिए शकुंतला देवी निर्माता विक्रम मल्होत्रा के साथ हाथ मिलाया है।

अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, अनु की एक अनूठी कहानी शैली है और उनकी कहानियों को मजबूत महिला पात्रों के साथ रेखांकित किया गया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version