फरहान खान का ट्विटर हैक, इंस्टाग्राम वापस मिला

मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर और फिल्म निर्मात्री फराह खान का सोमवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। हालांकि बाद में बाद में उनके पति शिरीष कुंदर ने इंस्टाग्राम को रिस्टोर्ड कर लिया।

फराह खान ने प्रशंसकों को उनके अकाउंट से आने वाले किसी भी संदेश का जवाब देने से बचने के लिए कहा।

फराह ने कहा गया, पिछली शाम से मेरा ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है। इससे आने वाले मैसेज पर कृपया क्लिक ना करें और ना जवाब दें। इससे आपका एकाउंट भी हैक किया जा सकता है।

इसके साथ फराह ने बताया कि यह सच है कि उनका इंस्टाग्राम एकाउंट भी हैक कर लिया गया था और इससे कई डायरेक्ट मैसेज भेजे गये होंगे। कृपया सतर्क रहिए। मैंने कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम वापस पा लिया है। उम्मीद है, जल्द ही ट्विटर भी ठीक हो जाएगा।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हुआ था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version