बिग बॉस के स्टेज पर मनाया गया सलमान का बर्थडे

मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान को बिग बॉस 14 के सेट पर स्पेशल बर्थडे ट्रिब्यूट मिला, जहां जैकलीन फर्नाडीज, रवीना टंडन, शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे भी शामिल हुए।

सप्ताहांत एपिसोड के आखिरी वीकेंड का वार मस्ती और हंसी से भरपूर रहा, क्योंकि यहां सलमान खान का जन्मदिन मनाया गया।

जन्मदिन के जश्न से पहले, सलमान ने घरवालों के साथ एक मजेदार खेल खेला। घरवालों ने एक विशेष डांस परफारमेंस किया, जहां राहुल महाजन और राखी ने टिप टिप बरसा पानी पर बेहतरीन डांस किया, वहीं अर्शी और विकास ने कबूतर जा जा, जैस्मिन और अभिनव ने चिकन कुक्कडुकु पर प्रदर्शन किया। आखिरी में सभी घरवालों ने मिलकर स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर ढूमके लगाए।

शहनाज गिल और धर्मेश यलैंडे ने भी इस शो डांस परफारमेंस किया।

सलमान के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए रवीना टंडन और जैकलीन फर्नाडीज ने भी बिग बॉस के मंच पर हिस्सा लिया। उन्होंने भी स्टेज पर गेम खेला और कई बॉलीवुड सॉन्ग पर ठुमके भी लगाए। जन्मदिन के जश्न के आखिरी में बर्थडे केक काटा गया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version