रजनीकांत की टेस्ट रिपोर्ट में कोई खतरा नहीं: अस्पताल

हैदराबाद, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत की टेस्ट रिपोर्ट में किसी भी खतरे का संकेत नहीं है। यह जानकारी अपोलो अस्पताल ने रविवार को दी।

अस्पताल की ओर से रविवार को जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, सभी जांच रिपोर्ट आ गई हैं और रिपोर्ट में कुछ भी खतरनाक नहीं है। डॉक्टरों की टीम उनका निरीक्षण करेगी और उन्हें डिस्चार्ज करने पर फैसला लेगी।

गौरतलब है कि 70 वर्षीय अभिनेता को शुक्रवार को रक्तचाप में गंभीर उतार-चढ़ाव की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल ने शनिवार शाम को अपने बुलेटिन में उनकी हालत को स्थिर बताया था और कहा था कि अस्पताल से उनके डिस्चार्ज पर फैसला रविवार को लिया जाएगा।

अस्पताल में रजनीकांत की बेटी उनके साथ है। परिवार और इलाज करने वाले डॉक्टरों ने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे अस्पताल न जाएं।

अभिनेता पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में तमिल फिल्म अन्नात्थे की शूटिंग कर रहे थे।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Exit mobile version