राहुल रॉय ने योगिक लंच का आनंद उठाया

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। बीमार अभिनेता राहुल रॉय ने गुरुवार को अपनी बहन पिया की ओर से अस्पताल में परोसे गए एक लंच के दौरान की तस्वीरें साझा की। अभिनेता फिलहाल मीरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगिक लंच प्लैटर की तस्वीरें साझा करते हुए, राहुल रॉय ने लिखा, आज मेरी बहन प्रियंका रॉय पिया की ओर से योगिक लंच। मेरी रिकवरी के लिए सभी बेहतरीन खाद्य पदार्थ, फल और ड्राइ फ्रूट।

नवंबर के अंत में राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। अभिनेता को कथित रूप से आगामी फिल्म एलएसी : लाइव द बैटल इन कारगिल के शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया गया।

उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें 8 दिसंबर को मीरा रोड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनका स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी और अन्य उपचार चल रहा है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version