फिल्म मिशन मंजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना शामिल

मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म में सच्ची घटनाओं पर आधारित देशभक्ति की कहानी है, जो रॉ एजेंटों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाती है और दो देश के नागरिकों की रक्षा करते हैं।

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं।

उन्होंने कहा, एक एक्टर होने के नाते मैं हमेशा ऐसी फिल्म में काम करना चाहती थी। फिल्म की भाषा मेरे लिए कभी बाधा नहीं बनी। मैं मिशन मजनू की पेशकश करने के लिए निर्माताओं की आभारी हूं, जिसे खूबसूरती से लिखा गया है। मैं एक टीम का हिस्सा बनने के लिए सुपर उत्साहित हूं, जिसमें इतना जुनून है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version