मैं लिंगभेद के परे कहानियों पर फोकस करना चाहती हूं : अदा शर्मा

मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में रिलीज वेब सीरीज पति पत्नी और पंगा में एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है। अभिनेत्री का कहना है कि वह उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो लिंग विशेष से परे हो और समाज को सही संदेश दे।

अदा ने आईएएनएस से कहा, पति पत्नी और पंगा में जब मैंने शिवानी भटनागर का किरदार निभाने का फैसला किया, तो कहानी का ट्रिगर बिंदु यह नहीं था कि मुझे एक ट्रांस-वुमन का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। मेरा कहना था कि मैं उस तरह का किरदार निभाऊ, जिसमें फिट होना मुश्किल हो।

मुझे लगता है कि जो कोई भी पसंद, उपस्थिति या किसी अन्य तरीके से भिन्न होता है, उसे आलोचना और एक कठिन समय का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी, हम दूसरे व्यक्ति के नजरिये को नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि यह तब तक ठीक है जब तक हम निर्णय नहीं लेते हैं।

अभिनेत्री अदा शर्मा ने साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के कईयो फिल्मों में काम किया है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version