आगरा में दूसरे दिन भी जारी रही अक्षय, सारा की अतरंगी रे की शूटिंग

आगरा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यहां के स्थानीय बाजारों में दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को ताजमहल पर फिल्म की शूटिंग हुई थी।

अभिनेता अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान सम्राट शाहजहां के रूप में दिखाई दिए।

मंगलवार सुबह जब शहर के घाटिया बाजार में शूटिंग हो रही थी, तो अपने पंसदीदा कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

आगरा पिछले कुछ वर्षों में कई फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा शूटिंग स्थान के रूप में उभरा है।

अक्टूबर 2019 में जान्हवी कपूर अभिनीत रूह अफजा की शूटिंग यहां हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खुले निमंत्रण के कारण आगरा और इसके आसपास कई और फिल्मों की शूटिंग होने की संभावना है।

ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी फिल्म बिरादरी की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

फिल्म अतरंगी रे आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही है, जिसमें अक्षय और सारा प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

Exit mobile version