गोविंदा के जन्मदिन पर फिल्म उद्योग के सहयोगियों ने उनके डांस की तारीफ की

मुंबई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के 57 वें जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर जैसी बॉलीवुड सहयोगियों ने अभिनेता के डांस हुनर की तारीफ की।

माधुरी ने ट्वीट में लिखा, आपकी फिल्में, डांस, डायलॉग्स और आपकी प्रेजेंस सभी के चेहरे पर स्माइल ला देती है, यहां तक की मेरे भी। आपके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रही हूं। हैप्पी बर्थडे गोविंदा।

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, मैं चाहती हूं कि लोग कम से कम एक बार हमें डांस करते हुए देखें। मैंने उनसे एक बार मजाक के तौर पर बोला था कि क्या हम संभाल पाएंगे। उन्हें डांस करते हुए देखते समय किसी की भी नजर नहीं हटती। महान अभिनेता और डांसर। हैप्पी बर्थडे गोविंदा।

सयानी गुप्ता ने पोस्ट किया, ये गोविंदा का जन्मदिन है। क्या हम लय और उत्साह के राजा की सराहना करने में एक पल ले सकते हैं। हमेशा पसंदीदा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version