दुबई में पोल डांस सीख रहीं शमा सिकंदर

दुबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शमा सिकंदर ने फिट रहने के लिए एक मजेदार तरीका चुना है।

वह दुबई में अपनी छुट्टी के दौरान पोल डांसिंग सीख रही हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोल डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो को देखते ही उनके कई प्रसंशक हॉट और अवसम कर रहे हैं।

अभिनेत्री ने कहा, मैं फिटनेस और डासिंग की काफी शौकिन हूं। इन दोनों चीजों को जो भी मिलाता है, वो मेरी लीस्ट में आ जाता है। कुछ समय के लिए मेरे दिमाग में पोल डांसिंग थी और मुझे इसे सीखने के लिए एक अच्छे कोच और टीम की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, दुबई में काफी अच्छे कोच हैं और मैं इस मौके को जाने नहीं दे सकती। मैंने अभी ही शुरुआत की है, लेकिन मैं इसे बेहतरीन तरीके से करने को तैयार हूं। यह खूबसूरत है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version