चंडीगढ़ करे आशिकी से आयुष्मान ने शेयर की स्नैपशॉट तस्वीर

मुंबई, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के बाहरी लोकेशन से एक स्नैपशॉट शेयर किया। आयुष्मान वर्तमान में उत्तर भारत में अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह एक लाल रंग के प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनके हाथ में एक डायलॉग शीट भी दिखाई दे रही है। वहीं इस दौरान उनके हाथ में कप भी देखा जा सकता है।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, गोविंग थ्रू द डायलॉग शीट। हैशटैग चंडीगढ़ करे आशिकी।

फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में अभिनेता के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर भी हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version