बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने बनाई बॉडी

मुंबई, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। राजकुमार राव अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभिनेता ने मंगलवार को खुलासा किया कि नए मसल्स वाले लुक के साथ नए माइंडसेट पर काम कर रहे हैं।

राजकुमार ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जिसके लिए वह मस्कुलर लुक में खुद को ढाल रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, नए किरदार के लिए नए लुक पर काम जारी है। नए बॉडी और नए माइंडसेट की जरुरत। हैशटैग बधाई दो। हैशटैग मेहनती बनो।

फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली के एक महिला थाने में एकमात्र पुरुष अधिकारी के रुप में दिखाई देंगे।

फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी करेंगे।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version