आमिर अली ने तस्वीरों के जरिए बताया रेमो की सेहत का हाल

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर अली ने जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। आमिर ने उनकी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि रेमो की तबीयत में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है।

रेमो को पिछले हफ्ते हार्ट अटैक आने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई और अब उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है।

आमिर ने रेमो की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरा भाई वापस आ रहा है।

इन तस्वीरों में रेमो हॉस्पिटल गाउन पहने पोज देकर यह बताते नजर आ रहे हैं कि वह अब ठीक हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Exit mobile version