हिमाचल में स्विट्जरलैंड का शाहरुख बनीं रवीना टंडन

मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। रवीना टंडन हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन समय बिता रही हैं। वहां अभिनेत्री वर्तमान में एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं।

अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए पोस्ट में रवीना को हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ों पर पोज देते देखा गया, जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान किया था।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, भव्य बेहद खूबसूरत हिमाचल के पहाड़ों में हैशटैगस्विट्जरलैंडकाशाहरुख बन रही थी .. बस प्यार, मेरे सुंदर भारत से प्यार करो! ये देश है मेरा।

पिछले हफ्ते अभिनेत्री ने एक एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह फायरप्लेस (चिमनी) के पास बैठी नजर आ रही हैं। रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, किताबें, सर्दी, फायरप्लेस .. ये मेरी पसंदीदा चीजें हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Exit mobile version