सारा अली ने शेयर किया स्टेजेज ऑफ पोजिंग

मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने प्रशंसकों के साथ कैमरे के लिए पोज देने के कुछ चरणों के रहस्य को शेयर किया है।

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अभिनेता वरुण धवन के साथ विभिन्न पोज में दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, स्टोजेज ऑफ पोजिंग..1) अपने पोज को स्माइल के साथ होल्ड करें। 2) कुछ समय बीत जाने के बाद खुलकर हंसे। 3) एक दूसरे के गले मिलें और भगवान का शुक्र मनाएं की आप आपस में दुश्मन नहीं हैं। 4) इसके बारे में पोस्ट करें और ये सुनिश्चित करें कि आप के कैप्शन की राइमिंग आपके स्टाइल से मैच करे।

सारा वरुण के पिता के निर्देशन में बनी फिल्म कुली नंबर वन में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम से बनी ओरिजनल फिल्म की रीमेक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में सारा अली खान के अलावा वरुण धवन भी हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनके पास आनंद एल राय की अतरंगी रे भी हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version