भौमिक संपत ने गुजराती वेब सीरीज के साथ डिजिटल शुरुआत की

मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता भौमिक संपत ने गुजराती वेब श्रृंखला तिखी मिट्ठी लाइफ के साथ डिजिटल दुनिया में अपनी शुरूआत की है।

भौमिक ने कहा, मैं छह साल बाद पर्दे पर वापस आ रहा हूं। काम से दूर रहने की वजह मेरी आखिरी फिल्म की शूटिंग है। मुझे पीठ में गहरी चोट लगी थी। मुझे दो साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा। उसके बाद मैंने कई परियोजनाओं पर काम खत्म कर लिया है और इनमें से कुछ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

अभिनेता ने अपनी नई वेब श्रृंखला को एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन बताया।

उन्होंने कहा, यह एक पिता और पुत्र के मधुर और मसालेदार रिश्ते पर आधारित है। पिता की भूमिका मुनी झा ने निभाई है। वह श्रृंखला में एक अनुशासित व्यक्ति हैं। जबकि अमय अपने पिता के विपरीत हैं। वह जीवन को बहुत गंभीरता से लेना पसंद नहीं करते। वह संगीत से प्यार करते हैं और इसे एक पेशे के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version