अहाना को पृथ्वी थियेटर लौटकर हुआ घर जैसा अहसास

मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमार पृथ्वी थियेटर वापस लौटकर काफी खुश हैं। एक वर्ष बाद यहां वापस आने पर उन्होंने इसे अपना घर बताया।

अहाना ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट से पृथ्वी थियेटर खोले जाने की न्यूज साझा की। एक्ट्रेस ने इस न्यूज के साथ हैशटेग होमकमिंग भी लिखा। वह एक साल बाद यहां के ग्रीन रूम जाकर भावुक भी हो गईं।

अहाना मंगलवार को मकरंद देशपांडे की गांधी में उनका परफॉर्मेस देखने गई थीं। अभिनेत्री ने देशपांडे और अन्य कलाकारों के साथ थियेटर की कुछ फोटोग्राफ भी साझा की।

उन्होंने लिखा, हेलो दिसंबर, बीती रात काफी खुशनुमा थी। हम एक साल बाद अपने घर वापस आ गए। पृथ्वी थियेटर वापस लौटने का अनुभव बेजोड़ था। यह हम सभी के लिए घर की तरह है, जो एक साल बाद खुला। हमारी एनर्जी देखने लायक थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version