अंकिता लोखंडे दिवंगत सुशांत को देंगी श्रद्धांजलि

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक विशेष डांस प्रैक्टिस के माध्यम से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने वाली हैं।

अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डांस की प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अंकिता लोखंडे मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के गाने तारों के शहर पर डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, इस समय काफी अलग और मुश्किल है परफॉर्म करना। मेरी तरफ से आपके लिए। यह काफी दर्दनाक है।

हाल ही में दिवंगत अभिनेता के कई प्रशंसकों ने अंकिता पर आरोप लगाया था कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ गई हैं और उनकी सुशांत के न्याय में कोई दिलचस्पी नहीं है।

अंकिता ने हाल ही में इस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थीं, जसमें वह काफी खुश दिखाई दे रही थीं।

पोस्ट को देख दिवंगत अभिनेता के फैंस ने अंकिता को जमकर ट्रोल किया।

एक यूजर ने लिखा, भूल गए हो आप सुशांत सर को।

एक अन्य ने लिखा, आप सुशांत सर को याद नहीं करते हो।

एक यूजर ने अंकिता को चिढ़ाते हुए लिखा, तुम रोज फोटो अपलोड करो, हम रोज तुमको सुशांत की याद दिलाएंगे।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version