उर्वशी रौतेला का 2021 का लक्ष्य है खुद से प्यार

मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर आने वाले 2021 के लक्ष्यों की घोषणा की हैं। उनका कहना है कि आगामी साल में वह खुद से ज्यादा प्यार करेंगी।

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक साड़ी पहने कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मेरे 2021 लक्ष्यों में से एक है बिना शर्त खुद से प्यार करना।

अभिनेत्री ने उसी कपड़े में एक अन्य तस्वीर शेयर की।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, वर्तमान स्थिति: दूसरों की राय से निडर। आपके व्यक्तित्व का कितना हिस्सा आप अन्य लोगों के फैसले के डर के कारण छिपा रहे हैं?।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version