अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन ने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मौजूदा सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर प्रशंसकों को सूचित किया कि उन्होंने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग पूरी कर ली है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, मैं थक गया हूं . मेरा माफीनामा . केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बहुत लंबा दिन .. लेकिन यह याद रखिए . काम काम है और पूरी ईमानदारी के साथ इसे करना चाहिए।

उन्होंने कहा, प्यार, देखभाल, स्नेह और प्रशंसा। पूरी टीम के इस भाव के लिए अत्यधिक आभार. आगे बढ़ने का समय है. भावुक पल. लेकिन कल एक और दूसरा दिन है।

पिछले साल अगस्त में कोविड-19 से उबरने के बाद बिग बी ने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग शुरू की थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version