मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने रुबीना दिलैक को चीयर किया है और कहा है कि वह बिग बॉस 14 की इस प्रतियोगी को मजबूत मानती हैं।

बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रुबीना की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ बिपाशा ने लिखा है, हैशटैग बिगबॉस 14 देखा! यह लड़की रुबीना दिलैक एक बहुत ही मजबूत लड़की है। उसे निश्चित रूप से जीतना चाहिए। उसे शुभकामनाएं।

फिलहाल इस शो में रुबीना, राखी सावंत, एली गोनी, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी शामिल हैं।

यह पहली बार नहीं है जब बिपाशा ने बिग बॉस की किसी प्रतियोगी को चीयर किया है। पिछले साल वे अपनी दोस्त आरती सिंह को सपोर्ट करती नजर आईं थीं, जो विवादास्पद रियलिटी शो के 13 वें सीजन की प्रतियोगी थीं।

काम को लेकर बात करें तो बिपाशा को हाल ही में वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

Exit mobile version