एक विलेन रिटर्न्‍स अगले साल 11 फरवरी को होगी रिलीज

मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म एक विलेन की दूसरी किश्त अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस खबर की पुष्टि निर्देशक सूरी समेत फिल्म की कास्ट जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया ने की है।

जॉन और अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, इस कहानी का हीरो, खलनायक है! हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022।

वहीं तारा सुतारिया और दिशा पटानी ने भी एक जैसी पोस्ट की और लिखा, आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे. हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022।

निर्देशक सूरी ने लिखा, हीरो की कहानी सब जानते हैं . पर विलेन की? हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022।

बता दें कि 2014 में रिलीज हुई एक विलेन एक एक्शन थ्रिलर और एक दुखद प्रेम कहानी थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने अहम रोल निभाए थे। फिल्म हिट रही थी और इसका म्यूजिक भी जमकर पसंद किया गया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Exit mobile version