Sidharth Shukla : मुंबई। फिल्म अभिनेता टीवी कलाकार और बिग बॉस (Big Boss) के सिद्वार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla ) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है। वे 40 वर्ष के थे। उन्हे आज मुंबई के कैंडी अस्पताल (Cooper Hospital) में भर्ती कराया गया था। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
Sidharth Shukla बालिका वधु टीवी से मिली ख्याति
अभिनेता सिद्वार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla ) को बालिका वधु टीवी (Balika Vadhu) सीरियल से ख्याति मिली। जिसके बाद वे आगे बढ़ते गए।
सिद्वार्थ शुक्ला बॉलीवुड की मूवी हंपटी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki dulhania) में भी बेहतर काम किया। खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 , सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट शो को भ हास्ट किया था। बाबुल का कंगना छूट ना सीरियल में भी काम किया।
सिद्वार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ।
सिद्वार्थ शुक्ला के निधन की खबर से फिल्मी दुनियां व उनके चाहने वालों के लिए निराशा भरी है।
More News : sidharth shukla , Siddharth Shukla , Bigg Boss 13 winner , Cooper Hospital, Sidharth Shukla Death , Sidharth Shukla Death News , Sidharth Shukla dies , Bigg Boss 13 Winner Death , Siddharth Shukla Death , Sidharth Shukla Death LIVE , Sidharth Shukla News LIVE , Sidharth Shukla Death Social Reactions