मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर लॉकडाउन के कारण रविवार को अपने परिवार के साथ ही घर पर अपना जन्मदिन मनाएंगी। उनका कहना है कि क्वारंटाइन एक ऐसा वक्त है जब हमें खुद के अंदर झांकने और आम चीजों को महत्व देने का अवसर मिल रहा है।
श्रिया ने आईएएनएस से कहा, मैं बीते चार सालों से अपने जन्मदिन पर काम कर रही हूं और इस दौरान मैंने अपने परिवार के साथ कोई जश्न नहीं मनाया। हालांकि मैं हमेशा काम करने के दौरान जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आभारी रही हूं, लेकिन मैं इस साल और भी ज्यादा आभारी हूं कि मैं घर पर हूं और इस परिस्थिति में भी स्वस्थ हूं।
उन्होंने कहा, बेशक मुझे, मेरे साथ मेरे करीबी दोस्तों का रहना अच्छा लगता, लेकिन अभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें सामाजिक दूरी जारी रखना है और सच में काफी चीजों का ध्यान रखना है। हम स्वार्थी नहीं हो सकते हैं और हमें यह महसूस करने की आवश्यकता है कि हम कोविड-19 से तभी लड़ सकते हैं जब हम सभी जिम्मेदारी लेंगे।
श्रिया ने स्वास्थकर्मियों और मरीजों की देखभाल करने वालों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, मेरी दुआ और प्रार्थनाएं सभी फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स, डॉक्टरों और उन सभी लोगों के साथ हैं जो खुद अथक रूप से खतरे का सामना कर लोगों की मदद कर रहे हैं और उनकी जान बचाने में मदद कर रहे हैं। यह क्वारंटाइन अवधि वास्तव में अपने अंदर झांकने और आम चीजों को महत्व देने का अवसर है।
–आईएएनएस
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1