अनुपम रसायन इंडिया का खुला IPO, निवेश करने के लिए कितना सही ?

IPO,Anupam Rasayan,Aditya Birla Sunlife MF, Anupam Rasayan India Limited,

नई दिल्ली। रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड (Anupam Rasayan India Limited)के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खुलने के पहले दिन शुक्रवार को 1.29 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के 760 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम को अभिदान के लिये खुलने के पहले ही दिन बाजार में पेश किये गये 97 लाख 01 हजार 809 शेयरों के मुकाबले 1.25 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हो गईं।
आईपीओ में गैर- संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 9 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.58 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ। अनुपम रसायन ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version