जैसलमेर (Rajasthan)। भारतीय वायुसेना का एक फायटर विमान मिग 27 (MIG 27) नियमित प्रशिक्षण के दौरान पोखरण के पास फील्ड फायरिंग रेंज के पास मंगलवार को के्रश दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट सीट इंजेक्ट कर पैराशूट की मदद से मिग से बाहर निकल पाया। इस हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन व सेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए।
AbuDhabi : अरबी और अंग्रेजी के बाद हिंदी को मिली तीसरी भाषा के रुप में मान्यता
रक्षा प्रवक्ता संबित घोष ने बताया कि मिग 27 प्रशिक्षण मिशन पर था और जैसलमेर एयरबेस से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही यह विमान पोखरण के पास के्रश हो गया। उन्होने बताया कि इस घटना की जांच के लिए केार्ट आॅफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मिग के के्रश होने पर जोर का धमाका हुआ और धुंआ निकलने लगा। जिस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी।
ऐसे बढ़ाएं अपने JIO 4G की इंटरनेट स्पीड, इस तरह करें सेटिंग्स में बदलाव
OnePlus Smartphone जानिए क्या खास है वनप्लस 6 टी में
अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में फारसी दस्तावेजों पर उच्चस्तरीय शोध
हर ताजा खबर जानने के लिए हमारी वेबसाइट www.hellorajasthan.com विजिट करें या हमारे फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल,गूगल प्लस से जुड़ें। हमें Contact करने के लिएhellorajasthannews@gmail.comपर मेल कर सकते है।