सूर्य का राशि परिवर्तन :सूर्यग्रह का नवग्रहों में प्रमुख स्थान

सूर्यग्रह का नवग्रहों में प्रमुख स्थान है। सूर्यग्रह प्रत्येक माह राशि बदलते हैं, जिसका व्यापक असर विश्वपटल पर देखने को मिलता है। साथ ही द्वादश राशियाँ भी प्रभावित होती हैं। फलित ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य राशि से तृतीय, षष्ठ, दशम एवं एकादश भाव में आते हैं तो व्यक्ति को सूर्यग्रह का उत्तम फल प्राप्त होता है। सूर्यग्रह तुलाराशि में 17 अक्टूबर, शनिवार के प्रात: 7 बजकर 06 मिनट से 16 नवम्बर, सोमवार को प्रात: 6 बजकर 54 मिनट तक रहेंगे। एक माह की यह अवधि तुला संक्रान्ति के नाम से जानी जाएगी।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version