देश भर में नयारा एनर्जी का ‘महाबचत उत्सव 2024’लॉन्च

Nayara Energy launch Maha bachat Utsav 2024 Promotion in India

Cricketer K.L Rahul, Nayara Energy, Nayara Energy Maha bachat Utsav 2024, Indian cricketer K.L Rahul, Nayara Energy India, Nayara Energy Fuel Station

Nayara Energy launch Maha bachat Utsav 2024 Promotion in India

मुंबई। प्रमुख डाउनस्ट्रीम एनर्जी कंपनी नयारा एनर्जी ने देश भर में अपना सालाना ‘महाबचत उत्सव 2024’ लॉन्च किया। भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल ने इस कैंपेन के लिए नयारा एनर्जी के साथ हाथ मिलाया है। जिसके तहत उपभोक्ता नयारा के ईंधन स्टेशनों पर पेट्रोल की खरीद पर बचत का लाभ उठा सकेंगे।

इसके लिए 2000 रुप्ए या अधिक का पेट्रोल खरीदने वाले उपभोक्ता तुरंत 50 रुपए की बचत कर सकेंगे, इसी तरह रु 1500 से 1999 रुपए की खरीद पर उन्हें 30 रुपए का फायदा होगा। एक्सक्लुज़िव रूप से डिजिटल भुगतान के द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना इसका पहल का मुख्य उद्देश्य है। नयारा एनर्जी के 6300 से अधिक ईंधन स्टेशनों का व्यापक नेटवर्क है, यह भारत का सबसे बड़ा निजी ईंधन रीटेलर है।

नयारा एनर्जी के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर मधुर तनेजा ने कहा, ‘‘नयारा एनर्जी में हम ‘भारत में भारत के लिए’ दृष्टिकोण पर काम करते हैं, जहां हम साल भर अपने उपभोक्ताओं को ढेरों फायदों के साथ संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हैं।

उन्होने कहा कि देश के सबसे बड़े निजी ईंधन रीटेलर के रूप में यह प्रोमोशनल कैंपेन हमारे उपभोक्ताओं के लिए नयारा एनर्जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्रिकेटर के.एल. राहुल को हमारे कैंपेन के साथ जोडकर हम उपभोक्ताओं के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और उनके सपनों एवं महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।’’

यह पहल उपभोक्ताओं द्वारा नयारा एनर्जी में किए गए भरोसे के लिए उनके प्रति आभार की अभिव्यक्ति करती है। नयारा एनर्जी के रीटेल आउटलेट्स फ्रेंचाइज़ी एवं उपभोक्ताओं दोनों के लिए ढेरों फायदे लेकर आते हैं। नयारा एनर्जी ने राजमार्गों, शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूर-दराज के इलाकों में अपने आउटलेट्स के साथ देश भर में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।

नयारा एनर्जी, उर्जा सेक्टर में इनोवेशन्स और उपभोक्ता उन्मुख प्रयासों में अग्रणी है और अपने रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। कंपनी अपने आधुनिक प्रोग्रामों एवं पेशकशों के साथ उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करती है।

Tags : Nayara Energy, Cricketer K.L Rahul, Nayara Energy Maha bachat Utsav 2024, Indian cricketer, K.L Rahul,

 

 

Exit mobile version