ब्रह्माकुमारी संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन का निधन, संस्थान में शोक की लहर
माउंट आबू। ब्रह्माकुमारी संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन का निधन हो गया। उनके असामयिक देहावसान से संस्थान में गहरा शोक व्याप्त है। संस्थान के सभी केंद्रों में श्रद्धांजलि सभाओं का दौर शुरू हो गया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच भविष्य की रूपरेखा को लेकर लगातार मंत्रणाएं चल रही हैं। बीके बृजमोहन ब्रह्माकुमारी संस्थान से … Read more